नवजोत सिद्धू की पत्नी: "बलात्कारियों, कट्टर अपराधीको को जमानत मिल सकती है, लेकिन मेरे पति को नहीं"

जेल में बंद कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने शनिवार को कहा कि, कट्टर अपराधियों और कुख्यात अपराधियों को सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है, लेकिन उनके पति के लिए सरकार द्वारा ऐसी किसी भी राहत से इनकार किया गया है.
आपको बता दे कि, नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के ‘रोड रेज' मामले में पटियाला (Patiala) की केंद्रीय कारागार (Central Jail) में एक साल के लिए कैद की सजा काट रहे हैं. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
आपको बता दे कि, नवजोत कौर ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट किया कि, ‘‘कुख्यात अपराधी, मादक पदार्थ तस्कर, कट्टर अपराधी, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है और सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है, लेकिन एक ऐसा सच्चा, ईमानदार व्यक्ति, जिसने अपराध नहीं किया है, वह न्याय और केंद्र द्वारा दी गई राहत से वंचित है.''
Gangsters,drug lords,hardcore criminals,rapists can get bail and have access to relief by govt policies but a truthful, honest person suffering for a crime he has not committed is devoid of justice and relief given by the centre.GOD please ???? bless those who have forgotten YOU.
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) January 28, 2023
पंजाब (Punjab) में कांग्रेस इकाई के कई नेताओं ने 26-01-23 को पटियाला जेल (Patiala Jail) से नवजोत सिंह सिद्धू को समय से पहले रिहा न करने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार की आलोचना की.
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख शमशेर सिंह ढुलो (Shamsher Singh Dhulo), पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी (Mohinder Singh KP), पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा (Navtej Singh Cheema), राजिंदर सिंह (Rajinder Singh) और अश्विनी सेखरी (Ashwini Sekhri) आप सरकार के विरोध में सिद्धू के आवास पर एकत्र हुए.
आपको बता दे कि, कई लोगों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि, नवजोत सिंह सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस (Republic day) अवशर पर विशेष छूट दी जा सकती है.